Air Pollution News : Ban on Crackers production, Sale, Store & Use in Delhi Till 1st January 2024 #Agra
नईदिल्लीलीक्स …Air Pollution News : दिल्ली में एक जनवरी तक बम पटाखों पर रोक, ना तो बम पटाखों का उत्पादन कर सकेंगे, ना भंडारण, बिक्री और चला भी नहीं सकेंगी। आनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक लगाई गई है। सर्दियों में दिल्ली में वायुप्रदूषण से हालात ना बिगड़ें, इसके लिए दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है। ( Air Pollution News : Ban on Crackers production, Sale, Store & Use in Delhi Till 1st January 2024)
दिल्ली की हवा में अक्टूबर से जहर घुलने लगता है और सर्दियों में हालात बिगड़ जाते हैं। इसके चलते पिछले सालों से दिल्ली में बम पटाखों के उपयोग पर रोक लगाई जा रही है। मगर, इस बार दिल्ली की आप सरकार ने अभी से बम पटाखों से प्रदूषण ना हो इसके लिए बड़ा निर्णय लिया है।
जनवरी 2025 तक लगाई गई रोक
दिल्ली सरकार ने एक जनवरी तक दिल्ली में बम पटाखों के उत्पादन, बिक्री सहित भंडारण और उपयोग पर रोक लगा दी है। किसी भी तरह से बम पटाखे ना चलें, इसके लिए आनलाइन बिकी और डिलीवरी पर भी रोक लगाई गई है। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान जारी किया है।
आगरा में ग्रीन पटाखे चलाने की मिली थी अनुमति
दीपावली पर आगरा में ग्रीन बम पटाखे चलाने की ही कई सालों से अनुमति मिल रही है, जिससे दीपावली पर वायु प्रदूषण का स्तर ना बढ़े।