
दिल्ली में रह रही थी आगरा की छात्रा
आगरा निवासी 12 वीं की छात्रा अपने परिजनों के साथ दिल्ली में रह रही थी। छात्रा को अपने ही एक टीचर से प्रेम हो गया था. वह टीचर को अक्सर कॉल करती थी. टीचर को जब इस बात का आभास हुआ तो उन्होंने छात्रा के नंबर को ब्लॉक कर दिया. छात्रा के परिजनों को भी जानकारी दे दी।
टीचर का हाथ पकडकर रोने लगी छ़ात्रा
परिजनों ने अपने बेटी से टीचर से माफ़ी मांगने को कहा . इस पर वह टीचर का हाथ पकड़कर रोने लगी और कहा की वह उससे बहुत प्यार करती है. इसके बद्द परिजन उसे घर ले आये. रात को छात्रा ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
दिल्ली पुलिस पहुंची आगरा
आगरा में छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को दिल्ली पुलिस लड़की के पिता के साथ आगरा आई. यहाँ लड़की के अंतिम संस्कार के बाद बची राख को जांच करने के लिए दिल्ली ले गयी.
Leave a comment