
मंगलवार को हार्दिक पटेल की अगुवाई में महाक्रांति रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में पटेल समुदाय के लाखों लोग जुटे थे। गुजरात सरकार के लिए चुनौती बनते जा रहे हार्दिक पटेल को कानून-व्यवस्था खराब होने का आशंका के चलते देर शाम हिरासत में लिया गया।
मुख्यमंत्री आनंदीबेन के न आने तक भूख हडताल
गौरतलब है कि पटेल ने राज्य सरकार के सामने मांग रखी थीं की जब तक मुख्यमंत्री आनंदीबेन मंच पर आकर उनकी मांगे नहीं मानती, वह भूख हड़ताल जारी रखेंगे।
पटेल समुदाय के मसीहा हैं हार्दिक पटेल
पटेल/पटीदार समुदाय के मसीहा बन चुके हार्दिक पटेल महज 22 वर्ष के हैं। इस 22 वर्षीय लड़के ने गुजरात सरकार की नींद उड़ा रखी है। आंदोलन.. रैली.. लोगों को आकर्षित करने के हर पैतरें में माहिर हार्दिक लंबे समय से पटेल/पटीदार समुदाय की आवाज बने हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह कि हार्दिक के पिता लंबे समय से गुजरात में भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन हार्दिक पर इसका तनिक भी असर नहीं है।
Leave a comment