Agra News: Ganpati Visarjan held with pomp in Mahi International
Agra’s senior doctor Dr. Ravindra Singh Chahar passes away
आगरालीक्स…आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रविंद्र सिंह चाहर का निधन. चिकित्सक जगत में शोक
आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रविंद्र सिंह चाहर का आज निधन हो गया है. उनके निधन से चिकित्सा जगत और समाज में शोक छा गया है. डॉ. चाहर मूल रूप से नगला परमाल अकोला के रहने वाले थे और वर्तमान में अर्जुन नगर में रहते थे.
1976 बैच के चिकित्सक
डॉ. चाहर 1976 बैच के एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से एमबीबीएस, एमडी कर अकोला क्षेत्र में इकलौते चिकित्सक बने. इन्होंने गरीब एवम ग्रामीण मरीजों को सस्ती से सस्ती चिकित्सीय सुविधाएं दी. एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के नए गेट भी डॉ चाहर के प्रयासों से बनवाया गया था.