Agra’s SSP and 104 policemen honored
आगरालीक्स…एसएसपी बोले—हमारी जीत तभी, जब जनता कहे ये है हमारी पुलिस…व्यापारियों ने एसएसपी सहित 104 पुलिसकर्मियों का किया सम्मान.
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने किया सम्मान
आगरा। जब जनता को लगने लगे कि हमारी पुलिस. समझ लीलिए हम सफल हो गए. और कुछ ऐसा ही आभास आज यहां सम्मान समारोह में हो रहा है. सम्मान का उत्साह और ऊर्जा सिर्फ सम्मानित हुए 104 पुलिसकर्मियों में ही नहीं वरन आगरा जिले के सभी पांच हजार पुलिस कर्मियों को महसूस हो रहा है. यह कहना था एसएसपी बबलू कुमार का. वह खंदारी चौराहा स्थित होटल सागर रत्ना में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद व ट्रैडर्स एंड इंडस्ट्रीज वैलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में उत्कृष्ट कार्यों के लिए आयोजित एसएसपी व नकी टीम के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बोल रहे थे.
जनता को सुरक्ष प्रदान करना ही वर्दी के साथ न्याय
बबलू कुमार सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नागरिक के तौर पर लोग पुलिस को अच्छा नहीं समझते। किसी अच्छे कार्य के लिए पुलिस को धन्यवाद कहने वाला कोई नहीं होता, जबकि गलतियों पर जनता, अधिकारी, नेका और मीडिया सभी टोकते हैं. उपस्थित पुलिसकर्मियों से उन्होंने कहा कि आप अपनी वर्दी के साथ तभी न्याय कर सकते हैं जब जनता को सुरक्षा प्रदान करें. भारत माता के जयकारों और जय हिन्द के नारों के साथ स्मृति चिन्ह व शॉल पहनाकर पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता, मेयर नवीन जैन, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया. संचालन राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल ने किया.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक विनोद अग्रवाल, अद्यक्षता अशोक अग्रवाल (फरह), सुदीप गर्ग, बसंत गुप्ता, कौशल सिंघल, संजय अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. आकाश अग्रवाल (एमएसली), डॉ. राकेश गुप्ता, महेन्द्र खंडेलवाल, प्रवीन अग्रवाल, दिनेश गोयल, कुलवन्त मित्तल, ममता सिंघल, शीतल अग्रवाल, धीरेन्द्र गुप्ता, किशन कुमार गोयल, सतीश गुप्ता, अमित बंसल, उमेश अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, कुलवन्त मित्तल, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, संतोष उपस्थित रहे.
एसपी सिटी बोले—व्यापारी करें मदद
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने सम्मान पत्र प्राप्त करते हुए व्यापारियों से अपेक्षा पूछे जाने के सवाल पर कहा कि यदि व्यापारी पुलिस की मदद करना चाहते हैं तो एधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे होटलों, पैट्रोल पम्प व व्यवसायिक स्थानों पर अवश्य होने चाहिए. इससे पुलिस को मदद, शहरवासी सुरक्षित और अपराधियों को पकड़ने में कापी मदद मिलेगी. उन्होंने विशेष तौर पर बेहतर कार्य के लिए सर्विलांस टीम के लिए तालियां बजवाईं. कहा कि पुलिस अपने पर आ जाए तो घटना या अपराधी कोई भी हो बच नहीं सकता.
इस कारण हुआ सम्मान
कार्यक्रम के संयोजक विनोद ग्रवाल ने बताया कि एसएसपी व उनकी टीम का सम्मान मुख्य रूप से राजपुर चुंगी में हुए कत्याकाण्ड के खुलासे, 60 लाख की बैंक डकैती के चार दिन में खुलासे व लायर्स कॉलोनी में 14 लाख की डकैती के खुलासे जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया. वहीं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने हर महीने पुलिस के साथ व्यापारियों की एक बैठक की मांग रखी जिससे व्यापारी वर्ग पुलिस के समक्ष बिना भय के अपनी समस्याओं को रख सके.
6-7 फरवरी को अलीगढ़ में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन 6-7 फरवरी को अलीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है. परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिवेशन में व्यापारियों द्वारा बडी धनराशी राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदान की जाएगी. 110 विधानसभा ऐसे हैं जो वैश्य बाहुल्य हैं। मांग की जाएगी कि यहां से वैश्य प्रत्यासी की उतारें जाएं.