आगरालीक्स …..आगरा के युवाओं का स्टार्ट अप दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है। यहां के सेंट पीटर्स और डीईआई के तीन छात्रों ने बायर, सेलर, रॉ मैटेरियल के बाजार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए शू-कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है। इसे एंड्रायड और स्मार्ट फोन पर लॉच कर दिया गया है। 13 देशों के तीन हजार फुटवेयर इंडस्ट्री के कारोबारी शू कनेक्ट से जुडे हुए हैं। मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करने से पहले कानपुर, आगरा, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई के तमाम बाजारों का सर्वे किया गया था। सेंट पीटर्स के पूर्व छात्र सिदृार्थ विज शू कनेक्ट मोबाइल एप के संस्थापक हैं। डीईआई के छात्र अर्श के वर्मा, सौरभ एस कर्दम सह संस्थापक हैं। चैतन्य राठी ने बताया कि मोबाइल एप से दुनिया भर के फुटवेयर करोबारियों को जोडा जा रहा है। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर से शू कनेक्ट की टीम ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की।
Leave a comment