21 जनवरी से प्रदेशभर में पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पहले दिन तो इस प्रतिबंध का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया लेकिन नगर निगम की लगातार होती कार्रवाई और सजा व जुर्माने के डर से सब्जी विक्रेता से लेकर दुकानदार, थोक, खुदरा विक्रेता, फेरीवाले, रेहड़ीवालों आदि ने पॉलीथिन बैग से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। केमिस्ट स्टोर संचालक कागज की पॉलीथिन में दवाइयां पैक करके दे रहे हैं।
उधर, ईको क्लब द्वारा पालीवाल पार्क में कपडे के थैले वितरित किए गए। क्लब के प्रदीप खंडेलवाल ने लोगों से अपील की है कि वे पॉलिथिन का इस्तेमाल ना करें, यह पर्यावरण के लिए हानिकाकरक है और इसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं।
Leave a comment