प्रयागराजलीक्स…साकार भोले बाबा को फर्जी संत घोषित किया जाएगा।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का फैसला। कई कथा वाचकों पर भी निर्णय होगा।
हाथरस की घटना पर परिषद गंभीर
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हाथरस में सत्संग में भगदड़ को लेकर गंभीर है। परिषद का कहना है कि खुद को अवतारी और चमत्कार दिखाने वाले कथित संतों के खिलाफ निर्णय लिया जाएगा।
महाकुंभ प्रशासन के साथ 18 जुलाई को सौंपेगी लिस्ट
महाकुंभ प्रशासन के साथ 18 जुलाई को होने वाली बैठक में ऐसे कथित संतों की सूची सौंपी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। परिषद का कहना है कि नारायण साकार बाबा उर्फ सूरजपाल निर्दोष है तो वह सामने क्यों नहीं आ रहा है।
जरूरत पड़ने पर सीएम से भी मिलेंगे
परिषद के महंत रवेंद्रपुरी ने जरूरत पड़ती है तो जरूरत पड़ने पर सीएम योगी से मिलेगा और उनपर कार्रवाई की मांग करेगा। साथ ही ऐसे फर्जी संतों को किसी बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की अनुमति नहीं देने की मांग की जाएगी।