आगरालीक्स….. विधानसभा सचिवालय की लिफ्ट में 44 मिनट तक सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव फंसे रहे थे, इस मामले में राज्य संपत्ति की तकनीकी समिति की जांच ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसमें सामने आया है कि ‘माइक्रो प्रॉसेसर’ में गड़बड़ी के चलते विधानसभा सचिवालय में लगी लिफ्ट लॉक हुई थी। समिति ने सुझाव दिया है कि वीआइपी के मूवमेंट पर अब तकनीकी विशेषज्ञ हमेशा विशिष्टजन के लिए आरक्षित लिफ्ट में मौजूद रहेगा। इस प्रकरण में डीजी सुरक्षा की जांच अभी चल रही है।
18 दिसंबर को बाल संसद से लौटते समय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव विधानभवन सचिवालय की लिफ्ट संख्या एक में फंस गए थे, करीब 44 मिनट तक वे लिफ्ट में पफंसे रहे थे। इस मामले में मुख्य अभियंता वाई के गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट दे दी गई है, इसमें कहा गया है कि लिफ्ट आॅपरेटिंग सिस्टम में खामी थी, बिजली के वॉल्टेज कम ज्यादा होने से ‘माइक्रो प्रॉसेसर’ में गडबडी के चलते लिफ्ट लॉक हो गई थी।
Leave a comment