एसबीआई, जयपुर हाउस में बुधवार दोपहर में अलार्म बजने लगा, बैंक अधिकारी सकते में आ गए और बैंक में आग की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया। ग्राहक भी बैंक से बाहर निकल आए। कर्मचारियों ने बैंक के चप्पे चप्पे को देखा तो कहीं भी आग नहीं लगी हुई थी, जब फायर अलार्म के पास गए तो वह बज रहा था। टेक्नीशियन को बुलाया गया, उसने बताया कि फायर अलार्म में गडबडी आने से अलार्म बजने लगा था।
Leave a comment