कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित 16 वीं सीनियर राज्यस्तरीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आयोजित की गर्इ्। सबजूनियर वर्ग में वंदना ने इलाहबाद की मुस्कान को, मानसी शर्मा ने मुरादाबाद की कनिका को, साक्षी यादव ने लखनऊ की मुस्कान को, मंजेश ने लखनऊकी आरती को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं जूनियर वर्ग में आसना कुमार ने बनारसकी भाव्या को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता तो दीपिका ने झांसी की सुमन को पराजित करकांस्य पदक अर्जित किया। सीनियर वर्ग में शैली सिंह ने कानपुर की पूजा को पराजितकर स्वर्ण पदक जीता। शैली सिंह को सीनियर वर्ग का बेस्ट प्रमोशिंग बॉक्सर काखिताब मिला।
Leave a comment