आगरालीक्स…(13 July 2021 News) सतर्क रहिए. दुनिया के कई देशों में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर. हेल्थ मिनिस्ट्री ने फिर चेताया—कोरोना की गंभीरता को समझें. जानिए क्या—क्या कहा
हिल स्टेशंस और मार्केट में भीड़
हाल ही में देश के कई हिल स्टेशन और मार्केट की कुछ ऐसी फोटोज वायरल हुई हैं जो कि कोरोना के खतरे को लेकर भयावह कही जा सकती हैं. बेफिक्र लोग हिल स्टेशनों, मार्केट में घूमते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोरोना की गंभीरता को समझने और लोगों से नियमों का पालन करने को कहा. मंगलवार को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में एक बार फिर से लोगों को तीसरी लहर के प्रति चेताया है.
कोरोना की तीसरी लहर कोई मौसम का अपडेट नहीं
मंगलवार को देश के हेल्थ मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने तो इसके प्रति चेताया ही साथ ही नीति आयोग के अध्यक्ष वीके पॉल ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. देश में इसका कोई असर न हो इसके लिए लोगों को इसकी गंभीरता को समझना होगा. लेकिन लोग अभी भी इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जब भी लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बात करते हैं तो उनका रिएक्शन ऐसा होता है कि जैसे हम कोई मौसम का अपडेट दे रहे हैं. हाल ही में कोरोना प्रोटोकॉल के बिना देखी गई भीड़ काफी चिंताजनक है. ये कोई मौसम का अपडेट नहीं है. अगर हमने अभी तीसरी लहर की गंभीरता को नहीं समझा तो देश में इसका असर देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इस समय दुनियाभर में 3.90 लाख नए केस आ रहे हैं जबकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 9 लाख केस सामने आ रहे थे. ऐसे में हमें इसके प्रति सचेत रहना होगा.