आगरालीक्स…(26 November 2021 Agra News) कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भारत में अलर्ट. अचानक बढ़ने लगी मौतों की संख्या. आगरा में प्रशासन ने जारी किया कोरोना का नया अपडेट
488 लोगों की हुई मौत
पिछले तीन दिनों से अचानक देश में कोरोना केसों की वृद्धि शुरू हो गई है. चिंता की बात ये है कि इनमें मौतों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. तीन दिन पहले तक जहां देश में 7 हजार तक कोरोना के केस मिल रहे थे और 200 से 250 मौतें ही हर दिन हो रही थी, उनमें तेजी से वृद्धि देखी गई है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं तो वहीं 488 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता बहुत जरूरी है. अभी ऐसे और भी कई वैरिएंट आते रहेंगे.
आगरा में कोरोना स्थिर
आगरा के लिए राहत की बात ये है कि आगरा में कोरोना के कोई केस नहीं मिल रहे हैं. नवंबर माह में ही केवल एक कोरोना मरीज आगरा में मिला है. शुक्रवार को प्रशासन ने इसका नया अपडेट जारी किया जिसके अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 3156 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से कोई भी कोरोना मरीज नहीं निकला. आगरा में इस समय केवल एक ही कोराना मरीज है. बता दें कि आगरा में अब तक 458 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.