Saturday , 25 January 2025
Home आगरा Alert News: Pay attention to the warning announcement on Yamuna Expressway…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Alert News: Pay attention to the warning announcement on Yamuna Expressway…#agranews

आगरालीक्स…यमुना एक्सप्रेस वे से जा रहे हैं तो टोल पर दी जा रही चेतावनी पर गौर करें. 90 किमी. में 150 पुलिस के जवान कर रहे निगरानी. तलाश उस अनजाने गैंग की….

यमुना एक्सप्रेस वे से रात के समय अगर आप सफर कर रहे हैं तो टोल पर दी जा रही अनाउंसमेंट को जरूर सुने. ये अनाउंसमेंट एक चेतावनी है जिसमें यात्रियों को अनजाने बदमाशों के गैंग से सतर्क होने के लिए कहा जा रहा है. इसमें यात्रियों को बताया जा रहरा है कि अगर रास्ते में कोई पत्थर गाड़ी में लगे या कोई आवाज आए तो गाड़ी को न रोकें. पिछले दिनों रात के समय यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार दो ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया गया है जिसमें बदमाशों द्वारा कार पर पत्थर मारा जाता है. जब कार चालक ने कार को रोकी तो वहां आए बदमाशों ने उन्हें लूट लिया. लगातार दो घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. मथुरा के एसएसपी खुद रात के समय कॉम्बिंग कर रहे है और इनका मकसद सिर्फ एक ही है लुटेरे बदमाशों को धर दबोचना.

जगह—जगह पुलिस तैनात
90 किमी. के एक्सप्रेस वे के दायरे पर इस अनजाने लुटेरों के गैंग को पकड़ने और उन पर निगरानी रखने के लिए 150 जवान तैनात किए गए हैं. कई पुलिसकर्मी पेड़ पर चढ़कर पूरी रात निगरानी कर रहे हैं तो कई ​सिविल ड्रे में तैनात हैं. ये हथियार और दूरबीन से लैस हैं.

मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. बुधवार रात को उन्होंने खुद कॉम्बिंग की. और इस दौरान रात को कई गाड़ियों को रुकवाकर चेकिग भी की गई. एसएसपी ने बताया कि पुलिस दो मॉडयूल पर काम कर रही है पहला जो लूट की वारदात हुई है उनका जल्द से जल्द खुलासा करना और दूसरा एक्सप्रेस वे पर कोई और वारदात न हो. उन्होंने कहा कि कई बार बदमाश पुलिस की वर्दी या गाड़ी को देखकर रास्ता बदल लेते हैं. इसके लिए करीब 20 पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में उन जगहों पर पेड़ों पर तैनात किया गया है जो सबसे ज्यादा सूनसान हैं और सेंसेटिव हैं.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Man run away with bride father marriage bag in Agra #Agra

आगरालीक्स …Agra News : सतर्क रहें। आगरा के शौर्य मंगलम गार्डन से...

आगरा

Agra News: The Agra Metro route will connect schools, colleges, railway stations, bus terminals, hospitals and markets…#agranews

आगरालीक्स…आगरा मेट्रो का रूट स्कूलों, कॉलेजों, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल के साथ...

बिगलीक्समथुरा

Mathura News: Ruckus in KD Medical college after two youth died in car accident#Mathura

मथुरालीक्स…Mathura Video News : हाईवे पर कैंटर के कार में टक्कर मारने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Temperature increased due to strong sunlight during the day. Know the weather forecast for the coming days…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के मौसम में फिर आई गर्मी. दिन में तेज धूप निकलने...