Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Alert News: Pay attention to the warning announcement on Yamuna Expressway…#agranews
आगरालीक्स…यमुना एक्सप्रेस वे से जा रहे हैं तो टोल पर दी जा रही चेतावनी पर गौर करें. 90 किमी. में 150 पुलिस के जवान कर रहे निगरानी. तलाश उस अनजाने गैंग की….
यमुना एक्सप्रेस वे से रात के समय अगर आप सफर कर रहे हैं तो टोल पर दी जा रही अनाउंसमेंट को जरूर सुने. ये अनाउंसमेंट एक चेतावनी है जिसमें यात्रियों को अनजाने बदमाशों के गैंग से सतर्क होने के लिए कहा जा रहा है. इसमें यात्रियों को बताया जा रहरा है कि अगर रास्ते में कोई पत्थर गाड़ी में लगे या कोई आवाज आए तो गाड़ी को न रोकें. पिछले दिनों रात के समय यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार दो ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया गया है जिसमें बदमाशों द्वारा कार पर पत्थर मारा जाता है. जब कार चालक ने कार को रोकी तो वहां आए बदमाशों ने उन्हें लूट लिया. लगातार दो घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. मथुरा के एसएसपी खुद रात के समय कॉम्बिंग कर रहे है और इनका मकसद सिर्फ एक ही है लुटेरे बदमाशों को धर दबोचना.
जगह—जगह पुलिस तैनात
90 किमी. के एक्सप्रेस वे के दायरे पर इस अनजाने लुटेरों के गैंग को पकड़ने और उन पर निगरानी रखने के लिए 150 जवान तैनात किए गए हैं. कई पुलिसकर्मी पेड़ पर चढ़कर पूरी रात निगरानी कर रहे हैं तो कई सिविल ड्रे में तैनात हैं. ये हथियार और दूरबीन से लैस हैं.
मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. बुधवार रात को उन्होंने खुद कॉम्बिंग की. और इस दौरान रात को कई गाड़ियों को रुकवाकर चेकिग भी की गई. एसएसपी ने बताया कि पुलिस दो मॉडयूल पर काम कर रही है पहला जो लूट की वारदात हुई है उनका जल्द से जल्द खुलासा करना और दूसरा एक्सप्रेस वे पर कोई और वारदात न हो. उन्होंने कहा कि कई बार बदमाश पुलिस की वर्दी या गाड़ी को देखकर रास्ता बदल लेते हैं. इसके लिए करीब 20 पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में उन जगहों पर पेड़ों पर तैनात किया गया है जो सबसे ज्यादा सूनसान हैं और सेंसेटिव हैं.