अलीगढ़लीक्स.. कोतवाली में दरोगा की पिस्टल से चली गोली वहां खड़ी महिला को लगी. आरोपी दरोगा मौके से फरार…सीसीटीवी वीडियो वायरल
अलीगढ़ कोतवाली में दरोगा की पिस्टल से चली गोली वहां खड़ी एक महिला को लग गई. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद से दरेागा मौके से फरार हो गया है. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपी दरोगा की तलाश की जा रही है. गोली चलने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है.
पासपोर्ट वैरीफिकेशन के लिए आई थी महिला
अलीगढ़ कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में ड्यूटी पर दरोगा मनोज शर्मा थे. यहां पासपोर्ट की रिपोर्ट लगवाने के लिए एक महिला आई हुई थी. दरोगा मनोज शर्मा पिस्टल से कुछ करते हैं तभी अचानक गोली चल जाती है जो कि महिला के लगती है. गोली लगते ही महिला गिर जाती हैं. आनन—फानन में महिला को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. सूचना पर एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इधर आरोपी दरेागा मौके से फरार है. लापरवाह दरोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.