दयालबाग के फ्रेंड्स विहार निवासी श्यामबहादुर सिंह भदौरिया इलाहाबाद बैंक में मैनेजर हैं। उनके परिवार में पत्नी वंदना और उनकी दो बेटियां हैं। शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे श्यामबहादुर दिल्ली से दवा लेने जा रहे थे। तभी पत्नी वंदना साथ चलने की जिद करने लगी। उन्होंने बहुत मना किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद वंदना पति और दोनों बेटियों को बेडरूम में बाहर से बंद कर दूसरे कमरे में चली गईं। खिड़की से फांसी का फंदा बांधकर वे उस पर झूल गई और जान दे दी। श्याम बहादुर दरवाजे को खटखटाते रहे, लेकिन नहीं खुला तो वे उसे तोड़कर बाहर निकले। उन्होंने उस कमरे के दरवाजे को खटखटाया, जिसमें पत्नी बंद थी। मगर, पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से देखने पर पता चला तक पत्नी ने आत्महत्या कर ली। यह देखकर उनकी हालत खराब हो गई। उनकी शादी पांच साल पहले हुई थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पड़ोसियों का कहना था कि परिवार में कभी झगड़े की बात नहीं सुनी। पति-पत्नी प्रेम से रहते थे। अचानक पत्नी ने आत्मघाती कदम कैसे उठा लिया? यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। इंस्पेक्टर न्यू आगरा एपी सिंह ने बताया कि अभी तक महिला के मायके पक्ष के लोग नहीं पहुंचे हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। – See
Leave a comment