नईदिल्लीलीक्स..अमेरिका ने भारत के प्रति सख्त और अप्रत्याशित कदम उठाते हुए भारत को करेंसी मैनुपुलेटर्स (मुद्रा की ह्रेराफेरी) करने वाले दस देशों की सूची में डाल दिया है। इस सूची में भारत, चीन, ताइवान, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, सिंगापुर, थाईलैंड और मलेशिया शामिल हैं।
दस देश इसमें हैं शामिल
यह सभी देश अमेरिका के बड़े व्यापारिक साझीदार हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक जून 2020 तक की पिछली चार तिमाहियों मे अमेरिका के चार प्रमुख साझीदार देशों- भारत, वियतनाम, स्विटरजरलैंड और सिंगापुर ने लगातार अपने विदेश मुद्रा विनमय बाजार में दखल दिया है।
अमेरिका की तरक्की पर असर का आऱोप
रिपोर्ट में कहा गया है कि वियतनाम और स्विटजरलैंड ने अनुचित मुद्रा दस्तूर की पहचान की है, जिनका अमेरिका की तरक्की पर असर पड़ा है। अमेरिकी वित्तमंत्री स्टीवन कीन्यूचिन ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने अमेरिकी कामगारों पर कारोबार के आर्थिक तरक्की तथा अवसरों की रक्षा के लिए आज यह मजबूत कदम उठाया है।
खास निगरानी के निर्देश
वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा है कि इन दस देशों पर खास निगरानी रखने की जरूरत है और ताइवान, थाईलैंड और भारत को इस सूची में जोड़ा जा रहा है।