Amidst tight security arrangements, Mukhtar Ansari passed away, son Umar paid last respects to his father’s moustache
गाजीपुरलीक्स.. मोहमदाबाद के कालीबाग के कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक। परिजनों ने डाली मिट्टी, बेटे ने दिया पिता की मूंछों पर आखिरी ताव..
पोस्टमार्टम के बाद शव गाजीपुर लाया गया
बांदा की जेल में मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। इससे पहले धीमा जहर देने के आरोप पर उनके शव का डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम कराया था और शव को आज लाया गया।
कब्रिस्तान पर थी भारी संख्या में भीड़ जमा
कालीबाग कब्रिस्तान पर मुख्तार अंसारी का शव आने पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। भारी संख्या में तैनात फोर्स ने भीड़ को तितर-बितर किया।
कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के परिजनों को ही अंदर जाने की इजाजत दी। परिजनों ने मिट्टी डाली, बेटे उमर ने अपने पिता की मूंछों पर अंतिम बार ताव दिया। इसके बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।