RBI will not accept Rs 2000 notes on April 1, 97.62% returned till February
नईदिल्लीलीक्स…आरबीआई एक अप्रैल को 2000 रुपये के नोट नहीं करेगा स्वीकार। फरवरी माह तक दो हजार के 97.62% बैंकिंग प्रणाली में वापस।
सिर्फ एक दिन के लिए रोक, दो अप्रैल से फिर वापसी
भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि वह खातों के वार्षिक समापन के कारण 1 अप्रैल को 2,000 रुपये नोटों को एक्सचेंज और स्वीकार नहीं करेगा। आरबीआई ने कहा है कि यह सेवा 2 अप्रैल को फिर से शुरू होगी।
वार्षिक क्लोजिंग के कारण लिया गया निर्णय
आरबीआई ने एक बयान में कहा, खातों की वार्षिक क्लोजिंग के कारण भारतीय रिज़र्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में सोमवार, 1 अप्रैल, 2024 को 2,000 रुपये के बैंक नोटों को एक्सचेंज और जमा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं मिलेगी। यह सुविधा 2 अप्रैल, 2024 को फिर से शुरू होगी।
दो हजार के 97.62% बैंकिंग प्रणाली में वापस हुए
आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 29 फरवरी 2024 तक, 2,000 रुपये के नोटों का लगभग 97.62% बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गया है।