Sanjay Malhotra appointed new governer of Reserve Bank of India
Amitabh Bachchan brought alive the character of Ashwatthama, teaser of the film Kalki 2898 AD released
आगरालीक्स… अश्वत्थामा महाभारत का वह पात्र, जिसे जीवंत किया अमिताभ बच्चन ने। फिल्म कल्कि 2898 एडी का टीजर सामने आया। देखें तस्वीरें…
द्रोणाचार्य पुत्र अश्वत्थामा को मिला है श्राप
द्रोणाचार्य पुत्र अश्वत्थामा महाभारत का वह किरदार है, जिसे भगवान श्री कृष्ण ने उसकी मणि निकलवाने के बाद अननंत काल तक जीवित रहने का श्राप दिया था। इस पर बन रही फिल्म कल्कि 2898 एडी का टीजर सामने आया है।
मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया
इसमें से अमिताभ बच्चन का लुक रिवील किया गया है, वो कहते हैं, मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है। द्वापर युग से दशावतार का इंतजार कर रहा हूं। द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा।
आईपीएल मैच में दिखाया गया टीजर
फिल्म के टीजर की झलक आईपीएल के पंजाब और गुजरात के मैच में भी दिखाई गई।
क्या तुम मर नहीं सकते, क्या तुम भगवान हो…
इस टीजर में अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन से एक बालक सवाल करता है क्या तुम मर नहीं सकते… क्या तुम भगवान हो… कौन हो तुम…