पैदल चलने वालों को बचने का मौका तक नहीं मिला
हादसा सोमवार की देर रात हुआ जब रात को एसजी बारवे मार्ग पर बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन उपक्रम (बेस्ट) की बस का चालक बस पर से काबू खो बैठा और पैदल यात्रियों और वाहनों को रौंद दिया। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन ने आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ा। बताया गया है कि तेज रफ्तार के कारण पैदल चलने वाले लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला।
बस चालक को किया गिरफ्तार
बताया गया है कि बीईएसटी की बस का चालक पहली बार बस को चला रहा था और हादसा होने के बाद वह उस पर नियंत्रण नहीं रख सका. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
