नईदिल्लीलीक्स… अंजलि को न्याय चाहिए के तख्ती-बैनरों के साथ अंजलि का अंतिम संस्कार। भारी संख्या में फोर्स रहा तैनात। फिरोजाबाद से भी पहुंचे लोग।
दिल्ली के मंगोलपुरी श्मशान में हुई अंत्येष्टि
एंबुलेंस से अंजलि का शव मंगलवार की देर शाम मंगोलपुरी के वाई ब्लॉग श्मशान ले जाया गया। अंजलि के पार्थिव शरीर के साथ ‘अंजलि को इंसाफ दो’ लिखे बैनर लिए भारी तादाद में लोग शामिल हुए।
परिजनों के साथ भारी संख्या में लोग रहे मौजूद
इनमें परिवार के सदस्यों के साथ पड़ोसी और इलाके के लोग शामिल थे। फिरोजाबाद से भी काफी संख्या में अंजलि के परिवार के रिश्तेदार भी पहुंचे थे। शवयात्रा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अंजलि के शव को 12 किमी तक घसीटा था
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कंझावला में नये साल को 20 वर्षीय अंजलि की स्कूटी को कार सवारों ने टक्कर मारी थी, इसके बाद 12 किलोमीटर तक उसके शव को घसीटा गया था, जिसकी पूरे देश में गूंज हुई है। मामले की जांच अभी की जा रही है।