Arjun Kapoor to play dacoit role
बाेनी कपूर अपने बेटे अर्जुन कपूर को लेकर एक और फिल्म प्रोड्यूस करने की तैयारी में हैं। उनकी यह फिल्म एक किताब पर बेस्ड होगी और वो किताब है ‘द कनफेशन ऑफ सुल्ताना डाकू’। इसके लिए बोनी कपूर ने इस किताब के राइट्स भी खरीद लिए हैं।