Arrangements collapsed due to crowd gathering in Kedarnath, goods doubled to quadruple expensive, bad weather, ban on registration
नईदिल्लीलीक्स… केदारनाथ में उमड़ रही भीड़ से व्यवस्थाएं ध्वस्त। खराब मौसम, जगह-जगह जाम। सामान के दाम चौगुना तक महंगे। चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक।
चारधाम को जाने वालों को करना होगा इंतजार

उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को दर्शन को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
वाहनों की कतारें, जाम, खराब मौसम
केदारनाथ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नए पंजीकरणों पर रोक लगा दी गई है। खराब मौसम और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को दर्शन के लिए कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ा रहा है।
श्रद्धालुओं से मनमानी वसूली
श्रद्धालुओं का कहना है कि सभी वस्तुओं के दामों में दोगुने से चौगुना पैसे वसूले जा रहे हैं। लोग इन्हें लेने को भी मजबूर हैं।
31 मई तक के पहले ही हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन
केदारनाथ में भीड़ को देखते हुए चार धाम के लिए 31 मई तक रोजाना 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है।
केदारनाथ पहुंच रहे सबसे ज्यादा लोग चार धाम यात्रा पंजीकरण नोडल अफसर योगेश गंगवार ने बताया कि, केदारनाथ के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक लगाई गई थी। आज भी यह रोक रहेगी। चारों धामों में अब तक 15 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सबसे ज्यादा 5 लाख श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं।