2000 notes will not be able to be changed in banks next month for 12 days list of holidays for the month of June released
आगरालीक्स…बैंकों में अगले माह 12 दिन दो हजार के नोट नहीं बदले जा सकेंगे। जून माह की छुट्टियां घोषित। अगस्त माह में रहेगी कई दिनों की छुट्टी।
नोट बदलने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को नोट बदलने की तिथि 30 सितंबर तय की गई है। लेकिन इस बीच इस दौरान बैंकों के अवकाश राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या फिर उन राज्यों में होने वाले आयोजनों के कारण बैंकों में अवकाश भी रहेगा।
आरबीआई ने जून की लिस्ट घोषित की
आरबीआई ने जून महीने की बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। जून 2023 में 12 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं होगा। इसका मतलब ये है कि नोट भी एक्सचेंज नहीं होंगे। आरबीआई द्वारा वेबसाइट पर अपडेट की गई लिस्ट में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कई और आयोजनों की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
अगस्त में पड़ते हैं कई प्रमुख त्योहार
इसी तरह अगस्त माह भी कई छुट्टियां हो सकती हैं। हालांकि इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।