आगरालीक्स…. अमेरिकी फौज में सिख वेशभूषा वाली पहली महिला सैनिक बनी अर्शदीप कौर का आगरा कनेक्शन। आगरा में बांटी मिठाई। ( Arshdeep Kaur Sikh Turbaned female to join the US Armed Forces Agra Connection#Agra)
अमेरिका में तीन दशक से रह रहे शमशेर सिंह की बेटी अर्शदीप कौर अमेरिकी फौज में सिख वेशभूषा वाली पहली महिला सैनिक बनी हैं, इससे पहले 2020 में अनमोल नारंग अमेरिका की बेस्ट पाइंट मिलिर्टी अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला बनीं थीं लेकिन वो पगड़ी धारण नहीं करती हैं, अर्शदीप कौर धार्मिक आस्था का पालन करते हुए अमेरिका फौज में शामिल हुई हैं। अर्शदीप कौर अमेरिकी फौज में पगड़ी सहित सिख वेशभूषा धारण करने वाली पहली महिला सैनिक बन गई हैं।
अर्शदीप कौर की बहन आगरा में
अर्शदीप कौर की बहन सिमरन आगरा में रह रही हैं उनकी शादी पूर्व आईपीएल खिलाड़ी बल्केश्वर के रहने वाले तजिंदर ढिल्लन से हुई थी। उन्होंने आगरा में मिठाई बांटी।