आगरालीक्स ….आगरा के केंद्रीय कारागार में कश्मीर के 70 पत्थरबाज और आतंकी बंद हैं, इन्हें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद आगरा भेजा गया था।
5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी अनुच्छेद 370 हटाने पर मुहर लगा दी। जब 2019 में अनुच्छेद 370 हटाया गया था तो उसके बाद कश्मीर से पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट और अन्य धारा में बंद बंदियों को आगरा भेजा गया था, इसमें पत्थरबाज और आतंकी शामिल थे।
आगरा भेजे गए थे 315 बंदी
आगरा में कश्मीर से 315 पत्थरबाज ओर आतंकी भेजे गए थे, इसमें से 211 को रिहाई मिल गई। 34 को केंद्रीय कारागार से अन्य जेलों में भेज दिया गया। अभी भी 70 बंदी केंद्रीय कारागार में हैं।