नईदिल्लीलीक्स (11th October 2021 )… मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे की हिरासत अवधि बढ़ी. एनसीबी के वकील ने कोर्ट में कहा, ये कोई अर्जेंट मामला नहीं.
दो दिन की मोहलत मांगी
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को अभी कम से कम दो दिन और जेल में रहना पड़ेगा। मुंबई सेशन कोर्ट आर्यन की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने कोर्ट से कहा कि इस मामले में आर्यन अकेला व्यक्ति है, जिसके पास से कोई बरामदगी नहीं हुई है। देसाई की दलील के बाद एनसीबी ने जवाब दाखिल करने के लिए दो और दिन की मोहलत मांगी है।
कोर्ट में हुई तीखी बहस
आर्यन खान के वकील देसाई ने कहा कि शुक्रवार को जमानत अर्जी दाखिल करने के बाद एनसीबी के पास जवाब देने के लिए दो दिन का समय था। इस दौरान एनसीबी लगातार गिरफ्तारियां कर रही थी, जिसका जिक्र मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। देसाई की इस दलील पर एनसीबी के वकील एसपीपी सेठना ने कहा कि यह केस कोई अर्जेंट नहीं है। बाद में कोर्ट ने 13 तारीख को सुनवाई करने का आदेश दिया।