आगरालीक्स…(21 October 2021 Agra News) मरीज दर्द की हालत में सर्जन के पास पहुंचता है, मददगार बनें सर्जन. हर मरीज को इलाज मिलना चाहिए. आगरा में एएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अभय डालवी का सम्मान
डा. अभय डालवी को किया गया सम्मानित
मरीज दर्द की हालत में सर्जन के पास पहुंचता है. उसके दर्द को समझें, ऐसा न हो कि पैसे की कमी के चलते वह अपना आपरेशन न करा सके. हर मरीज को इलाज मिलना चाहिए, इसके लिए सर्जन अपने हर मरीज के मददगार की भूमिका में रहें. उसकी काउंसिलिंग करें. ये कहना है कि एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अभय डालवी का. डॉ. डालवी बुधवार रात को फतेहाबाद रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे. यहां उन्हें सम्मानित किया गया.
सोशल सिक्योरिटी स्कीम से चिकित्सकों को जोड़ने पर जोर
उन्होंने एएसआइ, आगरा ब्रांच को एएसआइ यूपी द्वारा बेस्ट ब्रांच का अवार्ड दिए जाने पर प्रोत्साहित किया. एएसआइ, यूपी के सचिव डा. निखिल सिंह ने कहा कि चिकित्सक अपने लिए कुछ नहीं करते हैं. इसलिए जरूरी है कि चिकित्सक सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जुड़े, जिससे असमय मृत्यु होने पर उनके परिजनों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े. सेल्सा के अध्यक्ष डा. सुनील शर्मा ने कहा कि अभी व्यक्तिगत स्तर से सर्जन मरीजों की मदद करते हैं. मगर, अब अपनी एसोसिएशन के माध्यम से अधिक से अधिक मरीजों की हर संभव मदद की जाएगी. कार्यक्रम संयोजक डा. अमित श्रीवास्तव रहे. डा. समीर कुमार, डा. अंकुर बंसल ने धन्यवाद दिया. एएसआइ, आगरा के अध्यक्ष डा. ऋषि महाजन आदि मौजूद रहे.