आगरालीक्स …आगरा में पूर्व पोस्टमास्टर जनरल व कांग्रेस नेता कर्नल उमेश वर्मा पर चार पांच लोगों ने हमला बोल दिया। शहीद स्मारक पर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। उनकी किडनी में चोट आई है, उन्होंने थाना हरीपर्वत में तहरीर दी है। उन पर हमला करने वाले भी पार्टी से जुडे बताए जा रहे हैं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस मामले में कर्नल उमेश वर्मा सोमवार को प्रेसवार्ता में अपना पक्ष रखेंगे।
कांग्रेस से उत्तर विधानसभा के लिए कई दावेदार लाइन में हैं। इसी बीच पूर्व पोस्टमास्टर जनरल कर्नल उमेश वर्मा ने भी उत्तर विधानसभा से कांग्रेस से दावेदारी की है। शहर में जगह जगह पोस्टर भी लगे हैं। कर्नल उमेश वर्मा का आरोप है कि रविवार को शहीद स्मारक के पास चार पांच लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। यह हमला उनके कांग्रेस से उत्तर विधानसभा से टिकट मांगने को लेकर बताया जा रहा है, उनका आरोप है कि हमला करने वालों ने जान से मारने की धमकी दी है। कर्नल उमेश वर्मा ने अपना मेडिकल कराने के बाद थाना हरीपर्वत में तहरीर दी है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर से की शिकायत
इस पूरे प्रकरण की शिकायत यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर से की गई है। इस मामले में पार्टी के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों से मामले की जानकारी ली जा रही है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment