आॅडी कार का टायर फटने से भीषण हादसा, कारोबारी की मौत
आगरालीक्स आगरा से लौटते समय लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आॅडी कार का टायर फट गया, आॅडी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, कारोबारी की मौत, सडक पर नोट बिखर गए। आॅडी में कारोबारी की पत्नी और बेटी भी थी, उनकी हालत गंभीर है, इन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आगरा लखनऊ के चौक निवासी सराफा कारोबारी विनोद कुमार गर्ग पत्नी माया व पुत्री स्मृति के साथ आॅडी कार से आगरा आए थे। वे बुधवार रात को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस से लखनऊ लौट रहे थे। मैनपुरी की करहल थाना क्षेत्र में गांव आलमपुर के पास आॅडी कार का टायर फट गया, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, हादसा इतना भीषण था कि आॅडी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए।
कारोबारी की मौत, पत्नी और बेटी गंभीर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आॅडी कार में फंसे कारोबारी विनोद कुमार गर्ग को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। खून से लथपथ कारोबारी के शव को लोगों ने बाहर निकालने के बाद उनकी पत्नी माया और बेटी स्मृति को बाहर निकाला। इनके गंभीर चोट आईं हैं, पुलिस की मदद से घायलों को सैफई में भर्ती करा दिया।
कैश से भरे बैग से सडक पर बिखरे रुपये
कारोबारी की आॅडी कार में कैश से भरा हुआ बैग था, हादसे के बाद सडक पर नोट बिखर गए, ग्रामीणों ने नोटों को उठा लिया। पुलिस के आने के बाद कैश से भरा बैग और सडक पर बिखरे नोट पुलिस को सौंप दिया।