आगरा में दौडती कार हाईवे के बगल में नाले में गिरी
आगरालीक्स.. आगरा में आईएसबीटी के सामने दौडती कार हाईवे के बगल में खुदे पडे नाले में गिर गई, कार में पांच लोग सवार थे, उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। इस घटना से लोगों में आक्रोश है, हाईवे को सिक्स लेन किया जाना है लेकिन बहुत धीमी गति से काम चल रहा है।
दिल्ली से आगरा तक हाईवे को सिक्स लेन किया जा रहा है, इसके लिए आगरा में काम चल रहा है लेकिन काम की गति बहुत धीमी है। इससे सिकंदरा से लेकर वाटरवक्र्स तक हाईवे खुदा पडा है। गुरु द्वारा गुरु के ताल से आईएसबीटी तक हाईवे सही नहीं किया गया है, इसके बगल से ही नाला है।
दौडती कार नाले में गिरी, बचाने के लिए दौडे लोग
बुधवार दोपहर चार बजे सिकंदरा से खंदारी की तरह जा रही कार आईएसबीटी के सामने दूसरी तरफ हाईवे की खुदाई के चलते अनियंत्रित हो गई, इससे कार हाईवे के बगल में नाले में गिर गई। गाडी के नाले में गिरते ही चीख पुकार मचने लगी। गाडी में फंसे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोग आ गए। एक के बाद एक गाडी में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला गया। गाडी की स्पीड कम थी इसलिए बडा हादसा होने से बच गया, गाडी में फंसे लोग ठीक हैं।
हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, लोगों का कहना है कि हाईवे का निर्माण कर रही कंपनियां मनमानी कर रही हैं। शहर के अंदर जगह जगह हाईवे को खोद दिया है, इसे सही नहीं किया जा रहा है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।