Auto accident in Agra, 3 student injured
आगरालीक्स…. स्कूल खुलने के साथ सडकों पर आॅटो और वैन दौडते दिखाई देने लगे हैं। ये अधिक से अधिक बच्चो को आॅटो में ठूस देते हैं और फिर एक दूसरे आॅटो चालक से आगे निकलने के लिए सडक पर दौड लगाते हैं। गुरुवार को सेंट जाॅर्जेज के बच्चों को लेकर जा रहा आॅटो सेंट पीटर्स के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इसे देख काफी संख्या में स्थानीय लोग आ गए और आॅटो में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। आॅटो में 15 बच्चे थे, जिसमें से तीन बच्चों के चोट आई हैं।