अलीगढ़लीक्स… ( 3 August ) । डीएम सेल्वा कुमारी जे ने 6 अगस्त को आयोजित होने वाली उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड-2021 के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों एवं कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ कलक्ट्रेट सभागार बैठक की।
डीएम ने तैयारियों को लेकर की बैठक
उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाये। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक और अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा में कुल 9500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
परीक्षा केंद्रों पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन
परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, सीसीटीवी, बिजली, शौचालय के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजर आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। किसी भी परीक्षार्थी की तबियत खराब है तो उसकी एंटीजन टेस्ट से कोविड जांच की जाएगी। यदि किसी परीक्षार्थी का टैम्परेचर अधिक मिले तो उसे सेक्टर मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाकर उसकी परीक्षा कराई जाए।
यह रहे मौजूद
बैठक में सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, एडीएम राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त विधान जायसवाल, एडीएम न्यायिक राकेश पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, एसीएम प्रथम संदीप केला, एसीएम 2 अंजुम बी समेत सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।