आगरालीक्स… आगरा पुलिस का काला कारनामा सामने आया है। बुधवार को ताजगंज के ब्यूटी स्पा पर पुलिस ने छापा मारकर तीन युवतियों को हिरासत में लिया था। इनके सेक्स रैकेट चलाने वाले आशु और उसकी महिला साथी से संबंध बताए जा रहे थे। आशु गायब है, उसकी हत्या की आशंका है। पुलिस ने महिला थाने में ताजगंज क्षेत्र के ब्यूटी स्पा से पकडी गई तीनों युवतियों से कई घंटे पूछताछ की, खुद एसएसपी राजेश डी मोदक भी उनसे पूछताछ के लिए महिला थाने गए। शाम होने के साथ ही इस मामले में बेड डील शुरू हो गई। एक अधिकारी के साथ मिलकर थाना प्रभारी ने स्पा संचालक तीनों युवतियों को छोडने के लिए तीन लाख की डीलिंग की। वह छह रुपये सैकडे की ब्याज पर 10 लाख रुपये लेकर आया, थाना प्रभारी के माध्यम से पुलिस अधिकारी को उनका हिस्सा पहुंचाया गया, इसके बाद तीनों युवतियों को थाने से छोड दिया। पुलिस अधिकारी के दुश्मन आगरा से बाहर कार्यरत एक अन्य पुलिस अधिकारी को इस मामले की भनक लग गई। उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी एसएसपी को दी। इसके बाद रात एक बजे एसएसपी ने थाना प्रभारी को 10 लाख् रिश्वत के साथ बुलाया, उससे स्पा संचालक को रिश्वत वापस कराई। इस मामले की शिकायत डीआइजी तक पहुंच गई है। इसके बाद से पुलिस अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
Leave a comment