आगरालीक्स… किसी ने बलून से टैटू बनाए तो बच्चों की बलून रेस से बच्चे हंसते हंसते लोट पोट हो गए। बलूनी पब्लिक स्कूल, दयालबाग में बलून फिएस्टा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बलून फिएस्टा में शहर के विभिन्न प्ले स्कूल के बच्चों ने शिरकत की कलरफूल थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएॅ रखी गई, जिसमें बलून से संबंधित गेम्स, स्पोर्टस आदि भी शामिल रहे। बच्चों के लिए बलून रेस में हाॅफ एंड रन रेस, हाॅट एयर बलूल, टेªजर हंट आदि आयोजित की गई इसके अतिरिक्त फोटो स्टूडियों, बलून आर्ट, बलून टैटू, बलून शूटिंग, स्पिन द व्हील हंट भी बच्चों के आकर्षण का केेन्द्र रहे।

बलून आर्ट के तहत बलून को अलग-अलग जानवरों की आकृतियाॅ बनाई गई और बच्चों को वितरित की गई, वह बच्चों को बहुत प्रभावित कर रही थी। बलून को आकार देने के लिए अनेक जानवर जैसे हाथी, लेडी बग, बटरफ्लाई पिगी बनाए गए। बलून फिएस्टा में मम्मी व पापा के लिए ज्यूलरी की कला भी प्रस्तुत की गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी प्ले ग्रुप के नन्हे-मुन्ने फूलों जैसे प्रतीत हो रहे थे। रेस में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने पर बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया।
स्कूल के प्रिंसिपल सी.बी. जदली का कहना है कि छोटे बच्चों का उत्साह वर्द्धन और प्रेरणा प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम को एक नया आयाम देने का प्रयास किया है। और बलून थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में नन्हे बच्चों को लिए मनोरंजन और खेल गतिविधियों के साथ बौद्धिक क्षमता का परिचय प्राप्त हो सकेगा। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी षिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए अपनी गरिमा मयी उपस्थिति दी एडमिनिस्ट्रेट आॅफीसर गगन मदान एवं रूबई बसंल ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी अध्यापको एव एडमिन स्टाफ के विषेष को धन्यवाद ज्ञापन किया।
बलून फिएस्टा कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि वत्सला प्रभाकर,प्रिंसिपल,अंशिका शर्मा, आरती सिसौदिया, उषा शर्मा, रश्मी शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
Leave a comment