आगरालीक्स …आगरा में कुत्ता काटने के तीन महीने बाद बिजनेसमैन की खौफनाक मौत हो गई, उन्हें पानी से डर लगने लगा, इस हादसे के बाद परिवार दहशत में हैं। पूरे परिवार को एंटी रैबीज लगवाए गए हैं।
श्री राम पेठा भंडार, रामबाग के संचालक 50 वर्षीय मोहन खंडेलवाल को तीन महीने पहले कमला नगर में रात में स्कूटर से जाते समय आवारा कुत्ते ने काट लिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके भाई भाजपा नेता राजकुमार खंडेलवाल का कहना है कि उन्हें एंटी रैबीज लगवाए गए। लेकिन सात दिन पहले उनकी तबीयत बिगडने लगी। बुखार आने के बाद जिस पैर में कुत्ते ने काटा था उस में कंपन होने लगा। इस पर उन्होंने डॉक्टर को दिखाया।
पानी में दिखाई देने लगा कुत्ता
डॉक्टर ने उनकी लक्षण देखने के बाद पानी पीने के लिए दिया, उन्हें पानी देखकर डर लगने लगा। उन्हें पानी में कुत्ते नजर आने लगा। डॉक्टरों ने रैबीज बताते हुए दिल्ली ले जाने के लिए कह दिया। शनिवार को मोहन खंडेलवाल को लेकर परिजन दिल्ली पहुंचे। डॉक्टरों ने रैबीज होने पर कह दिया कि रविवार तक ही ये बच सकते हैं। परिजनों ने देसी इलाज भी कराया, रविवार शाम को उनकी मौत हो गई।
दहशत में परिजन
अधिकांश मामलों में कुत्ते के काटने से रैबीज वायरस का संक्रमण होता है। वहीं, जिस व्यक्ति में यह संक्रमण हो जाए, वह स्वस्थ्य व्यक्ति को काट ले और उसकी लार से भी संक्रमण फैल सकता है। मोहन खंडेलवाल की तीमारदारी करने वाले परिजन दहशत में हैं, उन्हें रैबीज का डर सता रहा है। इसके चलते उन्होंने एंटी रैबीज लगवाए गए हैं।
आवारा कुत्तों का आंतक, नहीं लग पाती वैक्सीन
शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक है, इन्हें पकडने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। इसी तरह कुत्तों के काटने पर वैक्सीन लगवाने के कोई इंतजाम नहीं हैं। जिला अस्पताल में कुछ दिन बाद ही वैक्सीन खत्म हो जाती हैं, हर महीने छह हजार वैक्सीन जिला अस्पताल में लग रही हैं। आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढता जा रहा है। यह घातक होने लगा है।
Leave a comment