नईदिल्लीलीक्स… चाचा—भतीजे के विवाद के बीच चुनाव चिन्ह पर रोक.
लोकजनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच चल रहे विवाद के कारण चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर रोक लगा दी है। आयोग ने कहा कि चिराग या पशुपति में से कोई भी गुट लोजपा के सिंबल का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
चुनाव आयोग ने दोनों ही पक्षों को अंतरिम हल निकालने को कहा है। आयोग ने कहा कि दोनों गुट अपने—अपने पक्षों के नाम और चिन्हों का चयन कर लें। जो कि उनके उम्मीदवारों को दिए जा सकें।
बता दें कि लोजपा का पारंपरिक चुनाव चिन्ह बंगला है। उप चुनावों से पूर्व चुनाव आयोग का यह फैसला दोनों ही गुटों के लिए बड़ा झटका है।