आगरालीक्स…दयालबाग में हुई जिमनास्टिक…(चित्रों में देखिए) युवकों ने दिखाया हैरतअंगेज प्रदर्शन. 10 साल के बच्चे भी हुए शामिल…

बसंत का चल रहा है उत्सव
दयालबाग में बसंतोत्सव की धूम मची हुई है. रविवार को जहां बेबी शो का फाइनल हुआ तो वहीं सोमवार को जिमनास्टिक प्रदर्शन किए गए. इसमें 10 साल के बच्चों सहित 25 साल तक के युवा शामिल हुए. युवकों ने ऐसे—ऐसे जिमनास्टिक प्रदर्शन किए कि हर कोई तालियां बजाने को मजबूर हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में धर्म गुरु प्रो प्रेम सरन सत्संगी और रानी साहिबा के साथ दयालबाग के राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार आदि मौजूद रहे.






