Tuesday , 18 February 2025
Home एजुकेशन Bed admission, Student agitate outside DEI, Agra
एजुकेशनटॉप न्यूज़

Bed admission, Student agitate outside DEI, Agra

आगरालीक्स… आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान डीईआई में बीएड में प्रवेश के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों ने मेरिट में गडबडी के आरोप लगाते हुए हंगामा किया, रोड जाम कर दिया, पुलिस अ​भ्यर्थियों को थाने ले आई। इसके बाद मामला शांत हो सका।
डीईआई में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, बीएड में इंटर मीडिएट, ग्रेजुएशन के अंक और एंट्रेंस एग्जाम व इंटरव्यू से मेरिट तैयार की गई है। छात्रों को प्रवेश के लिए मंगलवार को बुलाया गया, छात्रों का आरोप है कि मंगलवार को दिन भर वे इंतजार करते रहे, शाम को उन्हें बताया गया कि उनका मेरिट में नाम नहीं है। वे घर जा सकते हैं, छात्र हंगामा करने के बाद लौट आए।
गडबडी के आरोप, रोड किया जाम
बुधवार को छात्र डीईआई पहुंचे, उन्होंने मेरिट सूची सार्वजनिक करने की बात की, छात्रों का आरोप है कि गार्ड ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाल दिया। आक्रोशित छात्र भगवान टॉकीज पोइया घाट रोड पर डीईआई के सामने धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया। छात्र मेरिट लिस्ट सार्वजनिक करने और अधिकारियों से वार्ता करने की मांग कर रहे थे लेकिन उनसे बात करने के लिए कोई नहीं आया। छात्रों ने आरोप लगाया कि ज्यादा मेरिट वाले अभ्यर्थियों को छांट दिया गया और कम मेरिट वालों को प्रवेश दिया जा रहा है। विरोध में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने निदेशक कार्यालय के पास फिर मुख्य द्वार के अंदर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन में छात्राओं की संख्या अधिक थी।
पुलिस ले आई थाने
करीब पौन घंटे रोड जाम रहा। इसके बाद न्यू आगरा पुलिस छात्राओं को अपने साथ थाने ले गई। मीडिया को डीईआई मीडिया समन्वयक प्रो.जेके वर्मा का कहना है कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गई है। डीन के टेबल पर मेरिट लिस्ट मौजूद है। चस्पा करने पर छात्र फाड़ देते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को चयन में गड़बड़ी किए जाने का संदेह है तो वह संस्थान के आर्बिट्र्रेशन कमेटी को पत्र लिख सकते हैं। अभ्यर्थी इससे भी संतुष्ट न हों तो आरटीआई का सहारा ले सकते हैं।

Related Articles

एजुकेशन

Admission Open for 2025-26 in Bachpan School and Academic Heights Public School, Agra…#agra

आगरालीक्स…आगरा में भावना एस्टेट, सिकंदरा स्थित बचपन और एकेडेमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल...

टॉप न्यूज़

Agra News: Police arrested two vicious people who did digital arrest in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिजिटल अरेस्ट करने वाले दो शातिर पुलिस ने किए अरेस्ट....

एजुकेशन

Do Diploma in Hotel Management from HIHT, Agra and get 100% job placement

आगरालीक्स…आगरा में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो आगरा का...

एजुकेशन

Agra News : Smart watch not allowed in CBSE Exam#Agra

आगरालीक्स…. आगरा में सीबीएसई की परीक्षा में स्मार्ट वॉच पहनकर ना जाएं,...