आगरालीक्स….आगरा में बारिश की बाढ का कहर, एक की मौत, तीन साल की मासूस मकान ढहने से मलबे में दबी, रेस्क्यू आॅपरेशन जारी, दुकान से लेकर कोठियों में पानी भरने से करोडों का नुकसान हुआ है।
आगरा में बुधवार रात एक बजे से तेज बारिश शुरू हुई, गुरुवार सुबह लोगों की आंख खुली तो सडक से लेकर कॉलोनी में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। कई क्षेत्रों में घरों में तीन से चार फुट पानी भर गया, पानी से बाहर निकलकर लोगों को छत पर सहारा लेना पडा, सुबह छह बजे दोबारा तेज बारिश शुरू हो गई, इससे हालत और बिगड गए। सुबह आठ बजे शहर में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा।
एक की मौत, मासूम मलबे में दबी
रात भर हुई बारिश से आगरा के मलपुरा में धनौली के अजीजपुर गांव में संजय का मकान ढह गया, मलबे में चार साल की बेटी डॉली के साथ परिवार के पांच सदस्य दब गए, उन्हें बाहर निकाल लिया गया, डॉली को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन चल रहा है। वहीं, एत्मादपुर के नगला काले में 48 साल के लक्ष्मण खेत पर सो रहे थे, रात में हुई बारिश से मिटटी की दीवार लक्ष्मण सिंह पर भरभरा कर गिर गई। हादसे में लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई है।
कोठी, मकान से लेकर दुकान में भरा पानी

छह घंटे की बारिश के बाद आगरा में बाढ के हालात हैं, पॉश कॉलोनी कमला नगर, दयालबाग, सूर्य नगर, एमजी रोड, राम नगर सहित शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कोठी और मकान में पानी भर गया है। खेरिया मोड, शाहगंज सहित कई क्षेत्रों में घरों में तीन से पांच फुट तक पानी भरा हुआ है। वहीं, बिजली घर सहित शहर के कई बाजारों में दुकानों में जलभराव से लाखों का सामान खराब हो गया है।
स्कूल से आने लगे रेनी डे के मैसेज
बारिश में सुबह सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों के परिजनों को हुई। कई स्कूलों में टेस्ट चल रहे हैं, परिजनों ने बच्चों को सुबह ही तैयार कर दिया और स्कूल से रेनी डे का मैसेज आने और वैन चालक के आने का इंतजार करते रहे। कुछ स्कूलों में रेनी डे कर दिया गया, तमाम स्कूलों के बच्चों को लेने के लिए वैन नहीं आई। इससे परिजन परेशान रहे, वे फोन कर एक दूसरे से स्कूल की छुटटी को लेकर पूछते रहे। सात बजे तक सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा, एक दो स्कूल वैन ही दिखाई दी। कुछ परिजन अपने बच्चों को अपनी गाडी से ही छोडने स्कूल चले गए।