इंटरनेट फोटो
डॉ भीमराव अंबेडकर विवि, आगरा में से बीएड के करीब 200 कॉलेज मान्यता प्राप्त है। इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए लखनऊ विवि द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी, इसमें करीब दो लाख 64 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट पहले 25 मई को घोषित किया जाना था, लेकिन घोषित नहीं हो सका। शुक्रवार रात को रिजल्ट घोषित किया गया।
ये हैं टॉपर
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में झांसी के अंकित कुमार ने 316.67 अंकों के साथ टॉप किया है वहीं फैजाबाद की प्रीति पांडेय 309 अंकों के साथ गर्ल्स में टॉपर हैं। टॉप 10 स्टूडेंट्स में से छह अभ्यर्थी इलाहाबाद से हैं।
दो साल का पाठयक्रम, सीटें रह जाती हैं खाली
बीएड का पाठयक्रम दो साल का कर दिया गया है, इससे छात्र बीएड में प्रवेश नहीं ले रहे हैं। पिछले कई सालों से बीएड कॉलेजों की सीटें खाली रह जाती हैं। इस बार भी कॉलेजों की सीटें भर पाना मुश्किल है। बीएड कॉलेज संचालकों को काउंसिलिंग का इंतजार है, जिससे छात्रों का अपने कॉलेज में प्रवेश कराया जा सके।
खंदारी परिसर में होगी काउंसिलिंग
इस बार भी बीएड की काउंसिलिंग डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के खंदारी परिसर स्थिति स्कूल आॅफ बेसिक साइंस में होगी। काउंसिलिंग की प्रस्तावित तिथि छह जून है। बीएड काउंसिलिंग के दौरान सेल्फ फाइनेंस कॉलेज संचालक अपना काउंटर लगा लेते हैं और छात्रों को गुमराह कर अपने कॉलेज में प्रवेश करा लेते हैं। पिछले साल भी इस तरह की तमाम शिकायतें आई थी। इसकी रोकथाम के लिए विवि द्वारा सख्ती की जाएगी, सेल्फ फाइनेंस कॉलेज संचालकों पर विवि द्वारा गठित टीम नजर रखेगी।
रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
http://www.upbed.nic.in/EntResult/UpbedEntresult.aspx
Leave a comment