आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) आगरा सहित पूरे प्रदेश में 30 जुलाई को है बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021. दो शिफ्टो में होगी परीक्षा. एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 30 जुलाई को किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
जरूरी बातें
बीएड की 2.25 लाख सीटों के लिए होगी परीक्षा
करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
30 जुलाई को होगी परीक्षा
दो शिफ्टों में होगी ये परीक्षा
ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जुलाई से उपलब्ध करा दिया गया है. इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर उपलब्ध जेईई बीएड एडमिशन 2021-23 लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नया टैब ओपन होगा, जिसमें अभ्यर्थियों को डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों को मिलेगी कोविडरोधी किट
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड से बचाने के लिए पूरे उपाय किए जा रहे हैं. इसके तहत अभ्यर्थियों को कोविडरोधी किट दी जाएगी. कोविडरोधी इस किट में फेस शील्ड, मास्क्, नैपकीन तथा सेनेटाइजर होगा. जिससे कि अभ्यर्थी स्वयं को सुरक्षित रख सकें.