Big accident in Chamoli, Uttarakhand, 15 people died, more than 22 injured due to current spread at Namami Gange project site
देहरादूनलीक्स… उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा। करंट से 15 लोगों की मौत, 22 से ज्यादा घायल। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। राहत एवं बचाव कार्य जारी..
नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर एचटी लाइन टूटी
उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर काम जल रहा है। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल के अनुसार, एचटी लाइन टूटने के कारण दुर्घटना हुई है। दो घायलों को एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया जा रहा है। पांच घायलों का चमोली में उपचार चल रहा है। मौके पर कुल 22 लोग उपस्थित थे।
15 लोगों की मौतों की पुष्टि
राज्य आपदा परिचालन केंद्र (एसडीआरएफ) की डीआइजी रिधिम अग्रवाल ने 15 की मौत की पुष्टि कर दी है।
ट्रीटमेंट प्लांट में चल रहा था काम
अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली करंट दौड़ने से यह हादसा हुआ। 20 से अधिक झुलसे हैं ।
ट्रांसफार्मर फटने के बाद फैला करेंट
पहले ट्रांसफर्मर फटा, जिसके बाद करंट सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में फैल गया। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार घटना के समय लगभग 24 लोग मौके पर उपस्थित थे। 14 घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।