आगरालीक्स…आगरा के लिए बड़ी राहत की खबर. बहुत दिनों बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक भी हुए. पर बढ़ती मौतों की संख्या टेंशन देने वाली
461 मरीज हुए शुक्रवार को ठीक
आगरा में कोरोना 2.0 से पिछले कई दिनों से लोग काफी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं. हर दिन आगरा में रिकाॅर्ड कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी आगरा में 594 कोरोना संक्रमित मिले जो कि एक दिन में इतनी संख्या में पहली बार आगरा में कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं चार लोगों की शुक्रवार को कोरोना से मौत भी हो गई. लेकिन अगर इन सबके बीच बड़ी राहत की कोई खबर है तो वह है कोरोना से मरीजों का ठीक होना. आगरा में शुक्रवार को 461 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. ऐसा बड़े दिनों बाद देखने को मिला है.
4000 से ऊपर हो रही जांच
आगरा में इस समय हर रोज 4 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो रही है. शुक्रवार को भी पिछले 24 घंटे के अंदर 4200 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए गए. शासन के आदेश पर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश पहले से ही दिए हुए हैं. ऐसे में आगरा में हर रोज टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़ाया जा रहा है. आगरा में शहर और देहात क्षेत्रों में लगातार लोगों के कोरोना टेस्ट लिए जा रहे हैं. आगरा में अब तक सात लाख से ऊपर लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
मौतों की संख्या अभी भी टेंशन
हालांकि आगरा में अभी भी बढ़ती मौतों की संख्या टेंशन दे रही है. हर रोज औसतन 4 लोगों की मौत हो रही है. शुक्रवार को भी कोरोना से आगरा में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. आगरा में अभी तक 212 लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है. लोगों से सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है.
अब हर रोज बढ़ेगी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या
आगरा में अब हर रोज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी आएगी. दरअसल जिस व्यक्ति को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आती है उसका इलाज 14 दिनों तक चलता है. उसके बाद दोबारा उसकी जांच की जाती है जिसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाता है. आगरा में भी पिछले 14 दिनों से लगातार संक्रमित मिल रहे हैं. अब जब उनकी अवधि पूरी हो रही है तो वह ठीक होना शुरू हो गए हैं. इसीलिए आगरा में शुक्रवार को इतनी बड़ी संख्या में मरीज ठीक हुए.