Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Bigg Boss fame Urfi Javed trolls on social media for her latest comment…
एंटरटेनमेंटलीक्स…बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने कहा—नहीं करूंगी मुस्लिम से शादी. औरतों को रखते हैं कंट्रोल में. बयान के बाद सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल…
अपने अतरंगी फैशन से जाने जानी वाली और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद काफी सुर्खियों में रहती है. वह अपने फैशन और कपड़ों को लेकर काफी चर्चाओं में रहती है. इसके अलावा उर्फी जावेद काफी ओपन माइंड की है और वह सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को हर सवाल का जवाब देती है. हाल ही में उर्फी ने शादी को लेकर मीडिया से अपने विचार शेयर किए है और फैसला भी लिया है कि वह किसके साथ शादी करेंगी. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने अपने फैसले के पीछे की वजह भी बताई है. जानिए वजह…

बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने अपनी शादी को लेकर मीडिया से विचार शेयर किए. इसके बाद उर्फी ट्रोल होनी स्टार्ट हो गई. दरअसल, उर्फी ने कहा— कि वो किसी भी मुस्लिम से शादी नहीं करेंगी. एक इंटरव्यू में उर्फी ने कहा— कि मुस्लिम मर्द अपनी औरतों को हमेशा कंट्रोल में रखना चाहते है और इसी वजह से वह इस्लाम में यकीन नहीं करतीं. उन्होंने कहा, मुझे सोशल मीडिया पर मुस्लिम लोग ही ट्रोल करते हैं और नफरत भरे कमेंट भी उन्हीं के होते हैं. उनका मानना है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं. उर्फी ने कहा कि वे किसा भी धर्म को फॉलो नहीं करती हैं और उनको परवाह नहीं है कि वे किससे प्यार करती हैं या भविष्य में किससे शादी करेंगी.