Biggest musical night of the year in Agra on March 17, Agraits will go crazy over DJ FLIPSYD’s nonstop music
आगरालीक्स…आगरा में साल की सबसे बड़ी म्यूजिकल नाइट 17 मार्च को. JASS EVENTS की धमाकेदार पेशकश और DJ FLIPSYD के नॉनस्टॉप म्यूजिक पर क्रेजी होंगे आगराइट्स. यहां मिलेंगे पासेस
आगरा में इस साल का सबसे बड़ा म्यूजिक फेस्ट 17 मार्च को होने जा रहा है. फतेहाबाद रोड स्थित होटल Unplugged Courtyard में इसका आयोजन किया जा रहा है. म्यूजिक मस्ती और धमाल का संगम इस म्यूजिक फेस्ट के लिए आगराइट्स में अभी से बेकरारी देखी जा रही है. वह म्यूजिकल नाइट्स में खुद को क्रेजी करने के लिए बेकरार हैं और हो भी क्यों न, DJ FLIPSYD के नॉनस्टॉप म्यूजिक जब यहां होगा तो हर कोई थिरकने को मजबूर हो जाएगा.

बुकिंग चालू, यहां से मिलेंगे पासेस
17 मार्च को होने जा रहे इस म्यूजिक फेस्ट की बुकिंग बहुत तेजी से चल रही है. JASS EVENTS द्वारा आयोजित हो रहे इस म्यूजिक फेस्ट में परफार्म् करने आ रहे DJ FLIPSYD के साथ शहर के DJ Rishi, DJ RHYHM और DJ AARAV भी आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे.
Passes Collection Center
- BHAGAT HALWAI (NEHRU NAGAR)
- GIANI ICE CREAM (SADAR BAZAR)
- AJS CAFE (SADAR BAZAR)
- UNPLUGGED COURTYARD (FATEHABAD ROAD)
JASS EVENTS द्वारा प्रस्तुत इस MUSIC FEST की अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
8057200003, 9837100003