आगरालीक्स…. सिकंदरा के अटूस निवासी श्री भगवान वर्मा की बिचपुरी में सराफा की दुकान है। शनिवार शाम वह दुकान बंद करके एक्टिवा स्कूटर पर नौकर बेनी प्रसाद के साथ घर लौट रहे थे। करीब एक किलो सोने के आभूषण, डेढ़ किलो चांदी और ढाई लाख रुपयों से भरा बैग उन्होंने एक्टिवा की डिक्की में रखा हुआ था। बिचपुरी के सदरवन मोड़ पर पहुंचते ही पीछे से आए दो बाइक पर आए छह नकाबपोश बदमाशों ने घेर लिया। श्री भगवान के मुताबिक बदमाशों ने उनकी और नौकर की कनपटी पर तमंचे लगा दिए। शोर मचाने या विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देकर एक्टिवा अपने कब्जे में कर लिया। उसकी डिक्की तोड़ नकदी-जेवरात से भरा बैग लूटने के दौरान बदमाशों के तीन साथी सड़क पर तमंचे लहराते घूमते रहे, जिससे वहां से गुजरते राहगीरों का बदमाशों की घेराबंदी करने का साहस नहीं हुआ।
पांच मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भिलावटी गांव की ओर भाग निकले। सराफा व्यवसायी द्वारा कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी देने पर एएसपी सलमान ताज पाटिल घटनास्थल पर पहुंच गए। लुटेरों की घेराबंदी को राजस्थान से लगी सीमा सील कर रेंज स्कीम लागू करके चेकिंग कराई, लेकिन वे हाथ नहीं आए।
एएसपी सलमान ताज पाटिल ने बताया कि सराफा व्यवसाई के बयानों में विरोधाभास है। वह रोज अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर आता था, लेकिन आज नहीं लाया। इससे घटना संदिग्ध लगती है, जांच कराई जा रही है।
Leave a comment