सोमवार को सिकंदरा फल मंडी से फल कारोबारी तनवीर अहमद एक्टिवा से कैश जमा करने के लिए हींग की मंडी जा रहे थे। उनके पास बैग में 50 हजार रुपये थे। उनके पीछे बाइक सवार तीन बदमाश लग गए। कैलाशपुरी पहुंचते ही बदमाशों को मौका मिल गया, उन्होंने एक्टिवा के सामने बाइक लगा दी और तमंचा दिखकार लूट करने लगे। इस पर कारोबारी तनवीर बदमाशों से भिड गए, इस पर बाइक सवार एक बदमाश ने उनके पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी आग गए, इसे देख बदमाश बाइक से फरार हो गए। तनवीर को रेन बो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Leave a comment