बर्ड फेस्टिवल 4, 5, 6 दिसम्बर तक चला। बर्ड फेस्टिवल में 75 जिलों के 21252 बर्ड वॉचर ने भाग लिया। कुल 2,39,625 पक्षी देखे गए। कुल प्रतिभागी 453 रहे। चम्बल में 36260 पक्षी दिखाई दिए। प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव एसके उपाध्याय, अपर प्रबंध निदेशक पर्यटन एसके सिंह, चम्बल सफारी के निदेशक आरपी सिंह, आनंद आचार्य, अमृता कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
115 पक्षी विशेषज्ञ हुए शामिल
खास बात यह रही कि बर्ड फेस्टिवल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 115 पक्षी विशेषज्ञ आए। 14 दशों के 29 विशेषज्ञों की उपस्थिति खास रही। एक दर्जन स्कूलों के 400 छात्रों ने भाग लिया।
Leave a comment